शशांक द्विवेदी, खजुराहो। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2025-26 के पहले चरण (जनवरी–जून 2025) के लिए किए गए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। देशभर के 62 हवाई अड्डों में से 60 पर यात्रियों से फीडबैक एकत्र किया गया। इस सर्वेक्षण में खजुराहो हवाई अड्डे ने 5.00 में से 5.00 का पूर्ण स्कोर प्राप्त कर न केवल देश के सर्वश्रेष्ठ, बल्कि नंबर वन हवाई अड्डे के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा सुविधाओं के मामले में भोपाल का राजा भोज और उदयपुर एयरपोर्ट को भी प्रथम स्थान मिला है। 

मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय 

यह उपलब्धि न केवल मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि देश के छोटे शहरों में भी अब विश्वस्तरीय यात्री सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक संतोष सिंह ने कहा कि “यह उपलब्धि हमारी पूरी टीम की प्रतिबद्धता, मेहनत और यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के हमारे निरंतर प्रयास का परिणाम है। हम अपने सभी स्टाफ, सहयोगी एजेंसियों और यात्रियों का आभार प्रकट करते हैं, जिनके सहयोग से हमें यह नंबर वन स्थान प्राप्त हुआ। भविष्य में भी हम यात्रियों की अपेक्षाओं से एक कदम आगे रहने का प्रयास जारी रखेंगे।”
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खजुराहो हवाई अड्डे पर विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई है। यहां दो अन्य बड़े शहरों के साथ-साथ शीर्ष स्थान पर रहने वाले विदेशी पर्यटकों ने बताया कि विश्व स्तरीय यात्री सेवाएं अब भारत के छोटे शहरों में भी अपना स्थान बना रही हैं।

60 हवाई अड्डों को किया गया था शामिल

इस सर्वेक्षण में कुल 62 हवाई अड्डों में से 60 को शामिल किया गया था। जैसलमेर और तेजपुर हवाई अड्डों को शामिल नहीं किया गया। क्योंकि वहां नियमित उड़ानें नहीं थीं। सर्वेक्षण में ग्राहक संतुष्टि को 5 में से अंक दिए गए। इस दौरान औसत स्कोर 4.59 रहा। भोपाल हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा कि हमने यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नए कदम उठाए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H