शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट की नई बाउंड्री वॉल गिर गई। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इस दीवार को 40 साल पुराना बताया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिपेयरिंग का काम शुरू किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं, क्षमताओं से युक्त खजुराहो एयरपोर्ट के चारों और सुरक्षा की दृष्टि से दीवार का निर्माण किया गया। कुछ हिस्से का निर्माण पहले और कुछ हिस्से का निर्माण हाल ही में किया गया है, लेकिन 24 घंटे से हो रही बारिश में ही नई निर्मित दीवार ढह गई, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर संतोष सिंह ने 40 साल पुरानी दीवार बता दिया।
ये भी पढ़ें: BREAKING: प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट के साथ ट्रेनर था सवार, बड़ा हादसा टला
एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष तेज बारिश और जलभराव के कारण दीवार गिरने का कारण बता रहे हैं। जबकि अचानक से नई निर्मित दीवार गिरने से उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। डायरेक्टर ने कहा कि फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए टीन शेड लगा दिया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वर्ष 2025-26 के पहले चरण (जनवरी–जून 2025) के लिए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की थी।
ये भी पढ़ें: खजुराहो एयरपोर्ट बना मध्य प्रदेश का गौरव: ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा, सुविधाओं के मामले में भोपाल एयरपोर्ट को भी मिला पहला स्थान
ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में हैं देश का नंबर वन हवाई अड्डा
देशभर के 62 हवाई अड्डों में से 60 पर यात्रियों से फीडबैक लिया गया था। इस सर्वेक्षण में खजुराहो हवाई अड्डे ने 5.00 में से 5.00 का पूर्ण स्कोर प्राप्त कर न केवल देश के सर्वश्रेष्ठ, बल्कि नंबर वन हवाई अड्डे के रूप में अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा सुविधाओं के मामले में भोपाल का राजा भोज और उदयपुर एयरपोर्ट को भी प्रथम स्थान मिला था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें