शशांक द्विवेदी, खजुराहो।  मध्यप्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगभग डेढ़ करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का अनुमान है। इस विशेष अवसर को और भी खास बनाने के लिए, भारतीय पुरातत्व विभाग ने विश्व धरोहर स्थलों को तिरंगा लाइटिंग से सजाया है। खजुराहो ग्रुप ऑफ मॉन्यूमेंट्स के विश्वनाथ और नंदी मंदिर इस समय तिरंगे के रंगों से सजे हुए हैं, जो पर्यटकों को खास आकर्षित कर रहे हैं।

पुरातत्व विभाग की इस पहल से खजुराहो के मंदिरों का दृश्य बेहद खूबसूरत और मनमोहक बन गया है। पर्यटक इस अद्वितीय नजारे को अपने मोबाइल में कैद करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। तिरंगा लाइटिंग ने इन ऐतिहासिक मंदिरों को एक नई चमक और आकर्षण प्रदान किया है, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी खास बन गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m