सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ‘राष्ट्रमंडल संसदीय समिति’ की बैठक में शामिल हुए। वीडी शर्मा ने राष्ट्रमंडल संसदीय समिति में औपनिवेशिक युग के कानूनों को लागू करने और चर्चा करने की आवश्यकता पर विचार रखें। इसी के साथ राष्ट्रमंडल द्वारा सामना किए जा रहे मानवाधिकार मुद्दों और अन्य समकालीन चुनौतियों के लिए औपनिवेशिक युग के कानूनों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

एमपी बीजेपी के अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा लंदन में आयोजित 68वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री समिति की योजना एवं समीक्षा की उपसमिति की मीटिंग में सदस्य के रूप में वर्चुअली रूप से जुड़े। वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे विचार में हम समकालीन स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते है।

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम नहीं नीति है’, पीएम मोदी के भाषण पर सीएम डॉ मोहन का बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री ने देश के सामने अपनी भूमिका रखी है

आपको बता दें कि राष्ट्र मंडल संसदीय समिति यानि कॉमन वेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोशिएशन की बैठक 12-13 मई को लंदन (यूके) में आयोजित की गई है। जिसमें खजुराहो सांसद भारत की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। भारत-पाकिस्तान के बीच बनी परिस्थितियों के चलते भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों का लंदन (यूके) दौरा निरस्त हो गया था। इसी के चलते सदस्य मीटिंग में वर्चुअल रूप से जुड़े।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में हॉटलाइन सिस्टम तैयार, युद्ध से जुड़ी आपातकालीन स्थिति में लिया जा सकेगा एक्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H