सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के खजुराहो से सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली दौरे पर रहे। जहां उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में सड़कों के लिए मांग की है।
मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कालिंजर-अजयगढ़-पन्ना व्हाया जबलपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की मांग की।
ये भी पढ़ें: भोपाल में पत्रकार की गिरफ्तारी का मामला: कटारा हिल्स टीआई लाइन अटैच, कमलनाथ बोले- न्यायपूर्ण कार्रवाई करे सरकार
इसके साथ ही वीडी शर्मा शर्मा ने केंद्रीय सड़क निधि योजना के अंतर्गत गुनौर व पवई के विभिन्न मार्गों की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में अनुरोध किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: ‘विकास की बात आए तो सीमाएं लांघना ही चाहिए’, BJP जिला अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री का किया समर्थन, सिंधिया के सामने प्रद्युम्न तोमर ने कही थी ये बात
नागरिक विमानन मंत्री से भी की मुलाकात
वहीं नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने खजुराहो से वर्तमान में संचालित विमान सुविधा के सुचारु संचालन के साथ ही विमान सेवा को और सुदृढ़ करने व खजुराहो विमानतल पर यात्री सुविधा के विस्तार के संबन्ध में आग्रहपूर्वक चर्चा की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें