शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश केखजुराहो नगर परिषद हॉल में जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल की अध्यक्षता में टूरिज्म बोर्ड कमेटी की बैठक संपन्न की गई। जहां कलेक्टर ने टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए खजुराहो में एमपी थिएटर की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए। पर्यटकों के लिए शाम के समय मंदिर दर्शन के बाद लोक कला को प्रोत्साहन, चौपाटी में बुंदेली व्यंजन और लाइब्रेरी की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही टैक्सी एसोसिएशन को सख्त निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने टैरिफ चार्ट फाइनल कर, परमिट और बिना परमिट के टैक्सी वाहनों की दरें फिक्स करने के भी आदेश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण के कार्य को भी प्राथमिकता से पूरा करने के साथ-साथ वॉल पेंटिंग के माध्यम से पर्यटकों का आकर्षण केंद्रित कराने, लोह शिल्प की प्रशिक्षण के लिए भी निर्देशित किया। बैठक के दौरान अनाधिकृत टूरिस्ट गाइड से पर्यटकों को बचाने के लिए एयरपोर्ट, रेलवे एवं मंदिर काम्प्लेक्स के बाहर हेल्प डेस्क लगाकर जिसमें 24 घंटे एक प्रतिनिधि रहने व रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेशन को स्वच्छ रखने के भी निर्देश दिए गए ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक