शशांक द्विवेदी, खजुराहो। खजुराहो रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने महिला कोच में सफर करने के आरोप में पकड़ा। युवक ने आरोप लगाया कि RPF जवानों ने उसे पकड़ने के बाद मारपीट की, जबकि RPF ने उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल युवक के साथ मारपीट करने वाले कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

उत्तर मध्य रेल झांसी मण्डल पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार के दिन यात्री से मारपीट करने वाले मामले में सम्बंधित आरपीएफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं युवकों के ऊपर रेलवे एक्ट की धाराएं 162, 145 और 146 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसकी सुनवाई ग्वालियर में 13 सितम्बर को की जाएगी।

पूरा मामला


मामला बुधवार सुबह करीब 11 बजे का है, जब दादर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर खड़ी थी। RPF के जवान ट्रेन के दिव्यांग और महिला कोच में सर्चिंग के लिए पहुंचे थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिला कोच में सिर्फ महिलाएं ही सफर कर रही हैं। सर्चिंग के दौरान, महिला कोच में दो युवक बैठे हुए मिले।

थाने में आरक्षक और नेता के बीच जमकर विवादः अधिकारी के सामने हुई बहस, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप, वीडियो वायरल

जवानों को देखकर युवक अंकित कोच से बाहर की तरफ भागा और रेलवे की पटरी पर गिर गया। इसके बाद RPF जवान ने उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया। अंकित को खजुराहो अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

युवक का आरोप


बमीठा का रहने वाला अंकित शुक्ला ने आरोप लगाया कि वह अपने छोटे भाई के साथ ट्रेन की भीड़ के कारण महिला कोच में बैठा था। चेकिंग के दौरान, RPF जवानों ने दोनों को ट्रेन से उतारकर ऑफिस में ले जाकर डंडों से उसकी पिटाई की, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और उसके शरीर में कई जगह चोटें आईं।

इस पूरे मामले में अंकित शुक्ला को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। वहीं, RPF जवान के खिलाफ भी विभागीय जांच की जा रही है, जिसकी सुनवाई 13 सितंबर को ग्वालियर में होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m