शशांक द्विवेदी, खजुराहो। एमपी अजब है, सबसे गजब है। जी हां… मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की राजनगर जनपद की गोरा पंचायत जहां आंगनबाड़ी में नियुक्ति से लेकर स्थायी निवास तक में झोल है। आइए जानते है पूरा मामला क्या है…
खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत राजनगर जनपद की गोरा पंचायत इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र में होने वाली नियुक्ति में फर्जीवाड़ा देखने को मिला है। आंगनबाड़ी केंद्र में पहला नियम स्थानीय निवासी यानि कि गांव का मूल निवासी होना चाहिए, लेकिन किसी दूसरे गांव की महिला की नियुक्ति आंगनबाड़ी में कर दी जाती है। जिसकी शिकायत भी आवेदकों ने कलेक्टर से जनसुनवाई में की है।
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी भर्ती में रिश्वतखोरी! नियुक्ति के लिए 2 लाख की डिमांड, घूस और सौदेबाजी का ऑडियो वायरल
शिकायतकर्ता खुशी राजा परमार के अनुसार, कुल 17 लोगों ने सहायिका पद के लिए आवेदन दिए थे। जिनमें से 10 लोगों का नाम सिलेक्शन लिस्ट में था, लेकिन सिलेक्शन सूची में ऐसा नाम सामने आता है, जो पंचायत का स्थानीय निवासी ही नहीं, जिसकी जानकारी जुटाई गयी तो पता चला कि भारती चतुर्वेदी जिनका दावा है कि उनकी शादी गोरा निवासी महेश मिश्रा से हुई है, लेकिन अभी तक कोई शादी नहीं हुई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में नियुक्ति में फर्जीवाड़ा को लेकर एक और आवेदक नेहा राजा परमार ने भी सवाल उठाये हैं, उनके पति राजेंद्र सिंह परमार के अनुसार सहायिका पद की नियुक्ति में भारती चतुर्वेदी का नाम अचानक सामने आने से हैरान है, जबकि इस नाम से कोई भी स्थानीय आवेदक पंचायत में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि किस तरह से फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाये गए इन पर जांच होनी चाहिए, जिसको लेकर RTI भी लगाई गयी है।
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जीवाड़ा : कलेक्टर से शिकायत के बाद जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अंकसूची लगाकर चार महिलाओं ने पाई नौकरी, चारों गिरफ्तार
उपसरपंच ने बताया फर्जी
आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद की नियुक्ति को लेकर जब गोरा पंचायत के उपसरपंच प्रमोद अहिरवार से पूछा गया तो उन्होंने नियुक्ति को फर्जी बताया और कहा कि भारती चतुर्वेदी की हाल ही में सरपंच प्रतिनिधि महेश मिश्रा के साथ विवाह तय हुआ है। वहीं उपसरपंच ने बताया कि सरपंच ने BPL कार्ड भी बनाया है।
जिस तरह के हालात और कारनामे गोरा पंचायत में देखने को मिल रहे हैं। वह सब कुछ एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक सभी को जानकारी है, लेकिन अभी तक अधिकारी अपनी आंखें बंद किये हुए बैठे हुए हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें