शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र खजुराहो गौतम होटल एंड रिसोर्ट पॉइजनिंग मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में मोनो क्रोटोफॉस कीटनाशक की पुष्टि हुई है, अब तक पॉइजनिंग मामले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की

छतरपुर एसपी अगम जैन के अनुसार खजुराहो में घटना के बाद तत्काल ही प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पूरे मामले में पुलिस की टीम लगातार सभी परिस्थितियों को जानने के लिए कार्रवाई कर रही थी। घटना से जुड़े सभी लोगों से बातचीत भी की जा रही थी। सैंपल भी लिए गए थे। सैंपल के बाद जो फॉरेंसिक रिपोर्ट आई है उसमें मोनो क्रोटोफॉस नाम के 1 कीटनाशक जो कि फॉस स्किल में होता है उसकी पुष्टि पायी गई है।

खजुराहो के जिस रिसॉर्ट में खाना खाने से 3 की हुई थी मौत, वहां 15 अधिकारियों के बुक थे रूम,

इस कीटनाशक पदार्थ का उपयोग बागवानी में किया जाता है और किन्ही कारण से जहां पर आटा रखा हुआ था एक्सीडेंटल वो दवाई भी वहीं पर रखी हुई थी। जिसके कारण से वो आटे में उसका मिलना हुआ और इस प्रकार की घटना हुई है। इसमें प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन पर विधिवत कार्यवाई की जा रही है।

खजुराहो के रिजॉर्ट में फूड पॉइजनिंग का मामला: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मौत का

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H