शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छतरपुर जिले के चंद्रनगर के पास स्थित द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे। इस दौरान उनोने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह एक नई सौगात है, जिससे पर्यटन के साथ – साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। राजगढ़ में 5 स्टार होटल खुलने की बधाई। उन्होंने खजुराहो की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के पत्थर बोलते हैं, जिसे देखने पर्यटक खिंचे चले आते हैं। 

 कार्यक्रम के दौरान ओबेरॉय ग्रुप के मालिक अर्जुन ओबेरॉय ने बताया कि यह हेरिटेज प्रॉपर्टी भारत की आत्मा मध्यप्रदेश को प्रदर्शित करेगी जिसमें संस्कृति सभ्यता और विविधता देखने को मिलेगी। यह पैलेस 350 साल पुरानी हिस्ट्री को दर्शाता है। वहीं यहां स्थानीय और वैश्विक तरीके से डिजाइन किए हुए कमरे टूरिस्ट को मिलेंगे। इस अवसर पर खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस नई सौगात की बधाई देते हुए लगातार बुंदेलखंखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के लिए बधाई दी। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पर्यटकों का एक आंकड़ा बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल 526 परसेंट पर्यटकों की वृद्धि हुई है। बीते साल 13 करोड़ 41 लाख पर्यटक घूमने आये थे जो बहुत बड़ा आंकड़ा है और लगातार बढ़ता रहेl द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस के शुभारंभ अवसर पर द ओबेरॉय ग्रुप के मालिक अर्जुन ओबेरॉय ने भगवान कृष्णकी एक मूर्ति भी सीएम को भेंट की। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H