शशांक द्विवेदी, खजुराहो। ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी…’ यह कहावत चरितार्थ हुई है मध्य प्रदेश के खजुराहो में जहां एक महिला सराफा व्यापारी को ही डेढ़ लाख रुपए का चूना लगा गई। ठग महिला कारोबारी को नकली सोना देकर असली गोल्ड लेकर फरार हो गई। 

दरअसल एक महिला अपना सोना बदलवाने शहर के अमृत ज्वेलर्स में आई थी। जहां सोना बदलवाने की बात कहकर 19 ग्राम रोल्ड गोल्ड (नकली सोने) के बदले में 15 ग्राम रियल गोल्ड खरीद कर ले गई। जिसकी कीमत 1 लाख 52 हजार रुपए थी। 

कैसे पता चला सोना नकली है?

जो सोना ज्वेलरी शॉप पर बेचने महिला आयी थी, उसमें कोई भी हॉलमार्क नहीं था। जब ज्वेलर्स ने उस सोने को जौहरी के पास दिया तो पता चला कि सोना नकली है। जिसके बाद ज्वेलर्स ने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में अपलोड किए और महिला का पता लगाने वाले को 5100 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H