मनोज यादव, कोरबा। शहर के पंपहाउस क्षेत्र में रहने वाले मांझी दंपत्ति के चेहरों की खोई हुई रौनक लौट आई है. बसंत मांझी एक दिन पहले अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने तरदा गांव जा रहे थे. इसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी चलने लगी.
सर्वमंगला पुल को पार करते वक्त तेज आंधी की वजह से बसंत की पत्नी के हाथ से बैग छूट कर पुल से नीचे गिर गया. आनन फानन में उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन मौके पर पहुंची और बैग की तलाश में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके बैग को ढूंढ निकाला और खाकी का फर्ज अदा करते हुए बसंत को बैग वापस लौटाया. बताया जा रहा है कि बैग में कीमती जेवरात थे. मांझी ने दंपत्ति पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
पुलिस ने बताया कि मांझी दंपत्ती के बैग में करीब ढाई तोला सोना था, इस अधार पर उनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस और आम जनता के बीच के रिश्ते को मजबूत करने एसपी द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है. निश्चित रुप से इस घटनाक्रम के बाद आम जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ेगा.