अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस बार धोखाधड़ी करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि पुलिस वाला ही निकला, लेकिन नकली पुलिस वाला। उज्जैन पुलिस ने एक ऐसे आरोपों को गिरफ्तार किया है जो, खुद अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से ठगी करता था। खास बात तो यह है कि नकली पुलिसकर्मी गांव का युवक है।

क्या है मामला
उज्जैन जिले के राघवी थाने के गांव जगोटी का रहने वाला 28 वर्षीय विशाल उर्फ लखन शर्मा ने पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगता था। विशाल ने लोगों को नौकरी लगवाने, प्राधिकरण सीईओ से अपनी नजदीकी बता कर प्लाट दिलाना, इस प्रकार के झांसे देकर 14 लोगों से करीब 34 लाख 17 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की तो पता चला कि उसने पुलिस का फर्जी आईडी शाजापुर के एक फोटो स्टूडियो से बनवाया है। फोटो स्टूडियो संचालक को भी अब आरोपी बनाया जाएगा।

Weather Alert: मध्य प्रदेश में फिर बढ़ी ठंड, कई शहरों का तापमान 6 डिग्री तक गिरा, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

आरोपी ने ठगी की घटना को पिछले दो सालों में अंजाम दिया। इस दौरान वह देवास में रहा। लोगों को प्रलोभन देने के लिए आरोपी ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई। जिसमें वर्दी पहने हुए फोटो डालें। कुछ फोटो पुलिस की बंदूक के साथ भी डालें। जिससे लोगों को आसानी से झांसे में ले सके। जिस बंदूक के साथ आरोपी ने फोटो डाले वह उसी के किसी परिचित पुलिसकर्मी की बताई जा रही है।

MP Morning News: 2025 में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, सीएम अलग अलग विभागों की करेंगे समीक्षा, राहुल गांधी MP से शुरू करेंगे एक और यात्रा

खास बात तो यह है कि आरोपी ने ठगी के रुपयों से अपना एक लोन चुकाया। इसके साथ ही बाइक खरीदी व ऐशो आराम में पैसा बर्बाद किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से बैंक के एटीएम, 25000 रुपए नगद व पुलिस की वर्दी बरामद की है। अब आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। इस घटना का खुलासा एसपी प्रदीप शर्मा ने सोमवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता लेकर किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m