Khaleel Ahmed: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं घरेलू यानी काउंटी क्रिकेट का भी रोमांच चरम पर है. काउंटी खेल रहे एक भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी टीम को छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया है.

Khaleel Ahmed: इंग्लैंड में इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. जहां एक ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लिश परिस्थितियों में अपनी धार दिखा रहे हैं, वहीं इसी दौरे के दौरान एक और भारतीय पेसर ने इंग्लैंड से अचानक भारत लौटकर सभी को चौंका दिया है. हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की, जिन्होंने काउंटी क्लब एसेक्स के साथ अपना करार समय से पहले ही खत्म कर दिया.

बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद को एसेक्स ने दो महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था. इस दौरान उन्हें क्लब के लिए 6 फर्स्ट क्लास मैच और एकदिवसीय टूर्नामेंट के 10 संभावित मुकाबले खेलने थे. ये वही खलील अहमद हैं, जिन्होंने इंडिया ए के लिए जून में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था, इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें एसेक्स ने साइन किया था.

सिर्फ 2 मैच खेलकर वापस लौटे

करार के उलट खलील अहमद सिर्फ 2 फर्स्ट क्लास मुकाबले ही खेले हैं, जिनमें उन्होंने सिर्फ 4 शिकार किए और काउंटी की टीम एसेक्स के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया. खलील के इस फैसले की जानकारी क्लब ने बयान जारी कर जानकारी दी है, जिसमें क्लब ने बताया कि ‘हमें उनके जल्दी लौटने का अफसोस है, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने जो भी योगदान दिया, उसके लिए हम आभार जताते हैं.’

एसेक्स की हालत खराब, खलील ने फिर भी छोड़ दिया साथ

खलील अहमद ने ऐसे समय में टीम का साथ छोड़ा है जब एसेक्स की टीम काउंटी डिविजन वन में संघर्ष कर रही है और अभी चार अहम मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में खलील का अचानक भारत लौट जाना इस टीम के लिए बड़ा झटका है. इस टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 ड्रॉ रहे, 2 में जीत मिली और 3 हारे हैं. वो 10 टीमों की प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. अब एसेक्स की टीम जल्द ही खलील की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को लाएगी.

दलीप ट्रॉफी 2025 में दिख सकते हैं खलील अहमद

खलील अहमद भारत में शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट सीजन में नजर आ सकते हैं. खासकर 28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025 में वो खेलते दिख सकते हैं. राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खलील पिछले सीजन दलीप ट्रॉफी खेले थे और इस बार भी इंटर-जोनल टूर्नामेंट में खेलने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

खलील अहमद का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर?

अगर खलील अहमद के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो बाएं हाथ के यह पेसर भारत के लिए अब तक 11 वनडे में 15 विकेट, जबकि 18 टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट झटक चुका है. फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 22 मैचों में 60 विकेट हैं. खलील ने टीम इंडिया के लिए 14 अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था, तभी से वो बाहर चल रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H