रायपुर. ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थन में सिख समाज ने आज रायपुर में रैली निकाली. तेलीबांधा गुरुद्वारे से निकली रैली में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने अमृतपाल सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के सामने पहुंचकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका.
अमृतपाल सिंह के समर्थन में उतरे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा, अमृतपाल पंजाब में नशे के खिलाफ काम कर रहा था. लेकिन ड्रग्स माफिया को सरंक्षण देने के लिए उसे फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अमृतलाल को आतंकी घोषित करने कोशिश की जा रही है. वहीं आतंकवाद से जुड़े तमाम आरोपों पर समर्थकों ने सवाल भी किया है. उन्होंने कहा कि इतने सालों से इंटेलिजेंट क्या कर रही थी.
पंजाब में जब से आई नई सरकार आई, बिगड़ती जा रही स्थिति- सीएम भूपेश बघेल
पंजाब (Punjab) के मौजूदा हालात पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी पंजाब के मौजूदा हालात पर बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जब से नई सरकार बनी है, तब से वहा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. जिस प्रकार से घटनाएं घटी वो दुर्भाग्यजनका है. पंजाब सीमावर्ती राज्य है, इसलिए इस तरह घटनाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.
अमृतपाल अब तक फरार
बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पंजाब पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है. पुलिस को शक है कि अमृतपाल अपना हुलिया बदलकर भागा होगा. इसी वजह से पुलिस ने अमृतपाल की अलग-अलग वेशभूषा की तस्वीरें जारी की है. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि किसी को भी उसकी कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करे.
अमृतपाल मामले पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से पंजाब पुलिस को फटकार लगी. फटकार के बाद पंजाब पुलिस के महानिरिक्षक (IG) हेडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार शाम को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अमृतपाल सिंह की तस्वीरें जारी की. उन्होंने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं. राज्य में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक