Gurpatwant Singh Pannun React On Rahul Gandhi: अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर भारत में लगातार सुर्खियों में है। कांग्रेस सांसद ने सिखों (Sikhs) पर भी अपनी बात रखी। इसे लेकर भारात में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं राहुल गांधी के इस बयान से कनाडा में बैठा खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू बहुत खुश है। राहुल गांधी के बयान को जायज ठहराते हुए गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी ने काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। उनका ये बयान सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के अलग खालिस्तान देश की मांग को जस्टिफाई करता है।

Ilhan Omar: अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत विरोधी इल्हान उमर से की मुलाकात, जानिए कौन ये महिला जिनसे से मुलाकात के बाद कांग्रेस सासंद विवादों में घिरे

पन्नू ने कहा कि भारत में सिखों की हालत पर राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो न केवल साहसिक है बल्कि 1947 के बाद से भारत में सिखों पर हो रहे अत्याचार को दिखाता है। यह पंजाब की आजादी के लिहाज से सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के रुख की भी पुष्टि करता है।

पत्नी और 2 बच्चों का सिर धड़ से किया अलग: पत्नी ने चाय बनाने से मना की तो कमरे में बंद कर तीनों को काट डाला, ससुराल फोन कर कहा-लाश ले जाओ- Bhojpur Triple Murder

दरअसल अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वर्जीनिया में एक भाषण दिया ता। यहां उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं।

Weather Report: आसमान से बरसेगी आफत, छत्तीसगढ़-गुजरात से लेकर MP-UP-UK में बादलों ने डाला डेरा, जमकर होगी बारिश, जानें बिहार-झारखंड का हाल 

बता दें कि आतंकी पन्नू अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर बीते कई सालों से विदेश में प्रोपेगेंडा चलाता है। एजेंसियों के मुताबिक, पन्नू पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंडे के तहत काम करता है। भारत में भी पन्नू ने अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर रेफरंडम चलाने की कोशिश की थी। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था. पन्नू के खिलाफ NIA ने भी केस दर्ज किया है।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H