Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने दूसरे दिन फिर से पटियाला में ई-मेल भेजकर मुख्यमंत्री भगवंत मान धमकी दी है. अब उसने उनके राजनीतिक करियर को लेकर कई बातें कही हैं. पन्नू ने मान को ‘सियासी मौत’ देने की धमकी दी है. पन्नू ने कहा कि बुलेट प्रूफिंग से शारीरिक नुकसान से बचा जा सकती है पर सियासी मौत से नहीं.

पन्नू ने ई-मेल में लिखा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA मामला दर्ज करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री को ‘सियासी मौत’ का सामना करना पड़ेगा. ‘आप’ और पुलिस अधिकारियों के परिवारों को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत मनी लॉड्रिंग के लिए जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा.

Khalistani Terrorist: पन्नू ने कहा कि SFJ भगवंत मान की सियासी मौत की साजिश रच रहा है.  SFJ भगवंत मान को पंजाब में सामाजिक अभियान “खालसा वहीर” आयोजित करने के लिए सांसद अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज करने,  पीलीभीत में तीन सिख युवकों की मौत के नतीजे के रुप में एक चरणबद्ध मुठभेड़ का आदेश देने और खालिस्तान रैफरेंडम के वकीलों के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है.