नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर खालिस्तानी आतंकवादी राष्ट्रीय राजधानी में हमला कर सकते हैं. पुलिस ने 8 खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं. दिल्ली पुलिस को भी इस संबंध में कुछ कॉल आए हैं और वे इनपुट को गंभीरता से ले रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जर्मन स्थित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम का मामला दर्ज किया गया था.

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के पास आया कॉल

 

दिल्ली पुलिस ने विभिन्न संगठनों से खालिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं और लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध मिले, तो उन्हें तुरंत सूचित करें. पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी में चिपकाए गए हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के कई अधिवक्ताओं को खालिस्तानी आतंकवादियों के अंतर्राष्ट्रीय फोन भी आए थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा उल्लंघन मामले से संबंधित अदालत की सुनवाई में सहायता करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस को ऐसी कई शिकायतें मिली थीं और सभी को स्पेशल सेल को भेज दिया गया था. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

 

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की भी मिली है धमकी, इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य होने का दावा

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी दी गई है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को गुमनाम नंबर से रिकॉर्डेड यानी ऑटोमेटेड कॉल आया है. सुप्रीम कोर्ट के कुछ एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एओआर) को किए गए कॉल में कॉलर ने खुद को इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य होने का दावा किया. उसने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट उतना ही जिम्मेदार है जितना कि मोदी सरकार.

Republic Day: सुरक्षा के चलते आम जनता के लिए बंद रहेगा लाल किला, IGI हवाई अड्डे पर परिचालन भी रहेगा बंद

 

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में 27 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

इधर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस प्रमुख राकेश अस्थाना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में कुल 27,723 जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कुल बल में 71 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 213 एसीपी, 713 निरीक्षक, दिल्ली पुलिस कमांडो, सशस्त्र बटालियन अधिकारी और जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां शामिल हैं.