ओड़िशा के गंजाम पुलिस ने एक गांजा तस्कर को सूचना के बाद छापेमारी कर गिरफ्तार किया. तस्कर के पास नकदी, अफीम, गांजा, सोना बड़ी मात्रा में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक ओडिशा पुलिस के इतिहास में यह पहली घटना है जिसमें पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान किसी नशा कारोबारी के पास से नकद पौने एक करोड़ रुपये और करीब 9 किलो सोना समेत गाजा और अफीम जब्त हुआ है. घटना गंजाम जिला के खल्लीकोट थाना इलाके की है. पुलिस ने नशा कारोबारी रजनीकात पटनायक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने समेत आरोपित के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

गंजम एसपी ब्रजेश राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह भी कहा, ‘हमें इस बात की सूचना थी कि आरोपी खोजपल्ली स्थित अपने घर में है. इसके बाद हमने छापेमारी की और ये चीजें बरामद हुईं.’

क्या-क्या मिला घर से

  • घर छापेमारी कर वहा से नकद 75 लाख 90 हजार रुपये
  • 8 किलो 596 ग्राम सोने के गहने समेत 34.094 किलो गाजा
  • 10.10 किलो अफीम