अम्बेडकरनगर. माफिया खान मुबारक की हरदोई में मौत का मामले में आज उसका शव अंबेडकरनगर पहुंचेगा. खान मुबारक के गांव हरसम्हार में मुबारक की मिट्टी होगी. मुबारक के गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अंतिम संस्कार में मुबारक के रिश्तेदार शामिल हो सकते हैं. खान मुबारक के ऊपर 40 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का भाई था. दोनों भाइयों की अंडरवर्ल्ड में मजबूत पकड़ थी.

दरअसल, अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन गैंग के शार्प शूटर खान मुबारक की सोमवार को हरदोई जिला कारागार में तबीयत बिगड़ गई. पुलिसकर्मी शार्प शूटर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई. शार्प शूटर पर हत्या, रंगदारी, फिरौती और लूट जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे. पिछले साल ही शार्प शूटर को जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था. कारागार के डॉ. पंकज मिश्रा ने गंभीर निमोनिया से मौत होने की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि खान मुबारक को यूपी एसटीएफ ने जुलाई 2017 को लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. तब उसके पास से कई आधुनिक असलहे भी मिले थे. वह ज्यादातर मुंबई व उत्तर प्रदेश में गैंग की गतिविधियों को संचालित करता था. 2 जून 2022 को महाराजगंज के जिला जेल से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था. खान मुबारक जिला कारागार में बीमार था, जिसका इलाज चल रहा था.