BPSC Candidate Committed Suicide: राजधानी पटना में एक तरफ जहां अभ्यर्थी बीपीएससी 70वीं की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार धरने पर हैं. वहीं, बीते मंगलवार को बीपीएसस की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने पटना में आत्महत्या कर लिया था. मृतक युवक की पहचान पालीगंज निवासी सोनू के रूप में हुई थी. वह कई सालों से पटना के पत्रकार नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.
खान सर ने छात्र के शव को दिया कंधा
घटना के बाद जब मृतक छात्र का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा तब पूरे गांव में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद खान सर भी मृतक छात्र के पैतृक गांव पहुंचे और मृतक छात्र के शव को कंधा दिया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. खान सर ने मृत छात्र के परिजनों को ढांढस बंधाया.
मृतक छात्र के पिता ने कही ये बात
मृतक छात्र के पिता सुदामा यादव ने बताया कि कि बेटा 3 साल से बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. उन्होंने कहा कि, मेरा बेटा तीन साल से पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था. इस बार 70वीं बीपीएससी पीटी दिया था. परीक्षा में जिस तरह की घटना हुई उससे काफी दुखी था. लेकिन मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इस तरह की घटना होगी.
विधायक संदीप सौरव ने भी जताया शोक
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक संदीप सौरव भी मृतक परिजनों से मिलने पहुंचे. घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि, दुखद घटना है. शोक संतप्त परिवार जनों के साथ हमेशा खड़ा हूं. घटना को लेकर संदीप सौरव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर हमला किया. कहा कि जिस तरह से परीक्षा में धांधली हो रही है यह सरकार की नीयत पर सवाल है.
ये भी पढ़ें- हंगामे के बीच BPSC TRE 3.0 का परिणाम हुआ जारी, अभ्यर्थी यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें