Khan Sir News: पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हंगामा को बढ़ते देख पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के बाद तितर-बितर हुए अभ्यर्थी गर्दनीबाग पहुंचे और धरना-प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच बिहार के मशहूर टीचर खान सर पहुंचे. उन्होंने अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि, जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा.

बीपीएससी में चल रही है गड़बड़ी- खान सर

खान सर ने कहा कि, नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी से अलग व दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे.

हम लोग शांत नहीं बैठेंगे- खान सर

खान सर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन था. करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए. उनके लिए अलग से व्यवस्था हो. प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं होगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे.

ये भी पढ़ें-  ‘तेजस्वी नहीं फेलस्वी है वो…’, दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष पर किया पर्सनल अटैक, कहा- पिता की बदौलत आज…

‘तो हम लोग देंगे सरकार का साथ’

धरना पर बैठे युवाओं की ओर इशारा करते हुए खान सर ने कहा कि, यह सब अभ्यर्थी हमारे क्लास के बच्चे हैं. अगर इनको कोई दंगाई उपद्रवी कहेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगले साल विधानसभा चुनाव है. अगर सरकार हम लोगों का साथ देगी तो हम लोग सरकार का साथ देंगे.

मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि, धांधली-सेटिंग के लिए नॉर्मलाइजेशन लाया जा रहा है. हम लोगों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है. घंटों पढ़ाई कर तैयारी कर रहे हैं. मेहनत पर पानी फिर गया. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना के दुकानदारों में खौफ का माहौल, 24 घंटे के अंदर 2 व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या