Khan Sir News: बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वह बसपा के टिकट पर पटना सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता से हुई थी मुलाकात
दरअसल खान सर से पिछले दिनों बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. एम एच खान की राजभवन में मुलाकात हुई थी। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और यह कयास लगाए जाने लगा की खान सर बसपा से इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि बसपा उन्हें पटना से चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक न पार्टी और न ही खान सर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
चुनाव लड़ने को लेकर कही थी ये बात
हालांकि डॉ. एम एच खान और खान सर की मुलाकात के बात यह सवाल उठ रहा है कि क्या खान सर चुनाव लड़ेंगे? आपकों बता दें कि इससे पहले भी कई बार उनके चुनाव लड़ने की अफवाह उड़ चुकी है, जिसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में खुद ही क्लियर करते हुए कहा था कि, मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, मैं इसे क्लियर कर देना चाहता हूं। साल 2024 में भी मुझसे बार बार यह पूछा जा रहा था। मैं तब भी मना कर रहा था। मुझे पढ़ाने से फुर्सत नहीं है। अब यह लगता है कि बिहार में 2025 का चुनाव जल्द ही खत्म हो, मैं चुनाव को लेकर जवाब देते-देते थक गया हूं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें