बिहार की सियासत में आज शुक्रवार की शाम राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया जब, राज्य के मशहूर शिक्षक खान सर की सीएम नीतीश कुमार के संग मुलाकात की खबर सामने आई. खान सर ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. सीएम संग मुलाकात के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में खान सर अपना कदम राजनीति में रखने जा रहें हैं.
खान सर ने शिक्षा क्षेत्र में दिया सुझाव
खान सर और सीएम नीतीश की इस मुलाकात के दौरान बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. जिसकी वजह से चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है. कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान खान सर ने नीतीश सरकार के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदम का समर्थन किया है. साथ ही दारोगा और शिक्षक परीक्षा में सरकार के द्वारा बेहतर कदम उठाए जाने पर जमकर सराहना भी की है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सुझाव भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- RJD के लिए सिरदर्द बने सुभाष यादव, पटना हाईकोर्ट ने कोडरमा सीट से चुनाव लड़ने पर लगाई रोक
जेडीयू से चुनाव लड़ने की चर्चा
सीएम नीतीश संग मुलाकात के बाद खान सर के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में खान सर जेडीयू के टिकट से सियासी मैदान में भी उतर सकते हैं.
हालांकि इन सभी चर्चाओं को खुद खान सर ने नाकार दिया है. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि फ़िलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है. वह अपना काम कर रहे हैं. लेकिन, राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m