कुंदन कुमार/पटना: 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में कई राजनीतिक दल के नेता भी आ रहे हैं. कल प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे और कहा था कि कल वह अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन करेंगे. बीपीएससी कार्यालय जाएंगे. आज धरना स्थल पर अभ्यर्थियों का साथ देने पटना के खान सर पहुंचे हैं. 

‘ठोस निर्णय लेना ही होगा’

दरअसल, खान सर का साफ-साफ कहना है कि अभ्यर्थियों की जो मांग है, उस पर सरकार को गौर करना चाहिए. बिना कुछ कहे अभ्यर्थियों पर लाठी चलाना ठीक नहीं है. धरना स्थल पर पहुंच कर खान सर ने अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने सरकार को कहा कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर निश्चित तौर पर जांच करें, कहा गड़बड़ी हुई है और जिस तरह से मांग अभ्यर्थी रखा है, उस पर भी गौर करें. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी की मांग पर बिना गौर किए हुए अगर सरकार उन पर लाठी चला रही है, तो वह गलत है. कहीं ना कहीं सरकार को अभ्यर्थियों की मांग पर गौर कर कुछ ना कुछ ठोस निर्णय लेना ही होगा. 

‘हम भी अभ्यर्थियों के आंदोलन के साथ रहेंगे’

वहीं, खान सर अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर बने हुए हैं. धरना स्थल पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि बीपीएससी को यह परीक्षा कैंसिल करनी होगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम लोगों को राष्ट्रपति तक जाना होगा, हम लोग जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, लेकिन बीपीएससी के इस परीक्षा में धांधली हुई है और कहीं ना कहीं इस परीक्षा को पूरी तरह से जब तक रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक अभ्यर्थियों का आंदोलन चलता रहेगा और हम भी अभ्यर्थियों के आंदोलन के साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, बोले- ‘उनके ही समय में देश ने बड़ी आर्थिक प्रगति की थी’