पटना। सावन के महीने में जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हुई, नेताओं के बयानों ने भी राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। इस बार चर्चा का केंद्र बना है शराबबंदी को खत्म करने का वादा। कई नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में शराब को फिर से वैध कर दिया जाएगा। इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर जनसुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर नजर आ रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि जनसुराज की सरकार बनी तो एक घंटे में शराब शुरू कर दी जाएगी।
खान सर का करारा प्रहार
इसी मुद्दे पर पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने वीडियो में बिना किसी का नाम लिए नेताओं को जमकर लताड़ा। अपनी क्लास में छात्रों को संबोधित करते हुए खान सर ने कहा आजकल नया ट्रेंड चला है कि हमारी सरकार आई तो शराब खोल देंगे। ये तो बेशर्मी वाली बात है। अगर शराब इतनी अच्छी है तो पहले अपने बेटा को पिलाओ।
मुख्यमंत्री की तुलना शिक्षक से
खान सर ने मुख्यमंत्री की भूमिका को शिक्षक से जोड़ते हुए कहा जिस तरह एक शिक्षक का काम क्लास को दिशा देना होता है, उसी तरह मुख्यमंत्री राज्य को दिशा देता है। सोचिए अगर मैं कहूं कि कल से क्लास में शराब बाटूंगा तो लोग क्या कहेंगे
लोगों को भी आईना दिखाया
खान सर ने जनता को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा लोग शिक्षक, डॉक्टर, बिजनेसमैन से उनका कर्तव्य पूछते हैं लेकिन सरकार से नहीं। अगर शराब बिक ही रही है तो ये इसका समाधान थोड़ी है कि उसे वैध कर दो। क्या मुख्यमंत्री भगवान हैं जो सब रोक देंगे? लेकिन कोशिश तो होनी चाहिए।
शराबबंदी पर सियासत गरम
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी। हालांकि, इसके बाद से अवैध शराब बिक्री और जहरीली शराब से मौत की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। अब चुनाव से पहले इस कानून को खत्म करने के वादे ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। एक ओर नेता इस पर वोट मांग रहे हैं, तो दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक जैसे खान सर इसके खिलाफ मुखर होते नजर आ रहे हैं।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें