इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में चलती ट्रेन में नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर चार यात्रियों से लूट की घटना सामने आई है। घटना मुंबई से वाराणसी जा रही है 22177 महानगरी एक्सप्रेस में हुई। रात में मुंबई से निकलने के बाद रास्ते में जनरल कोच में सवार चार यात्रियों को एक बदमाश ने फ्रूटी पिलाई। जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। सूचना मिलने पर सुबह खंडवा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा और जिला अस्पताल चारों को भर्ती कराया।

चारों यात्री उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। मुंबई में ट्रेन में सवार होते समय एक अन्य यात्री भी अपने आप को उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला बताकर उनके साथ सहयात्री बन गया। रास्ते में उसने इन्हें फ्रूटी पिलाई और खुद भी पी। फ्रूटी पीने के बाद चारों गहरी नींद में चले गए। इसके बाद बदमाश यात्रियों का बैग, मोबाइल और नगदी लेकर गायब हो गया।

ये भी पढ़ें: फ्लाइट पर चढ़ने से पहले पकड़ाया शख्स: बैग से मिला कुछ ऐसा कि चौंक गए अफसर, जानिए कहां से आया था 

सुबह अन्य यात्रियों ने खंडवा रेलवे पुलिस को जानकारी दी। इसी सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने चारों को ट्रेन से उतारा और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। चारों यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है। इन यात्रियों के साथ कितनी चोरी हुई है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें: प्रेमी युगल पर जानलेवा हमला: रीवा से भागकर पहुंचे जबलपुर, लड़की पक्ष वालों ने लाठी-डंडों से मारा, युवती बोली- मम्मी और मामा ने ठाकुर के पास बेच दिया था

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H