
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी पर रासुका लगाई गई है। एसपी ने बताया कि मंत्री को धमकी देने और लोकशांति भंग करने वाले आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी। कैबिनेट मंत्री को धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। जिसके बाद से हड़कंप मच गया। इसके बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
ये भी पढ़ें: क्राइम सीरियल देखकर बनाया प्लान: पत्नी को सुला दी मौत की नींद, पति बोला- सड़क हादसे में गई जान, ऐसे हुआ कत्ल का खुलासा
पोस्ट कर दी थी ये धमकी
आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच’। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आया है। इसमें एक शख्स कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।
ऑडियो भी वायरल
जिस शख्स ने कैबिनेट मंत्री को धमकी दी है, उसका नाम मुकेश दरबार है। उसने अपने फेसबुक पेज पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया। दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, इसमें भी इसी आरोपी की आवाज है। ये शख्स मंत्री को खुलेआम धमकी दे रहा है।
ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर खुलेआम किया पोस्ट
पहले भी लिख चुका है अनाप-शनाप
हरसूद थाना पुलिस ने मंत्री समर्थक कमल खंडेलवाल की शिकायत पर मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। रासुका की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी मुकेश दरबार इसके पहले भी मंत्री शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप बातें लिखता रहा है। वहीं हरसूद विधानसभा के मंत्री समर्थकों में भी इस बात का गुस्सा है।
रासुका की कार्रवाई कर भेजा जेल- SP
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी फेसबुक पेज और ऑडियो कॉल के जरिए दी गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की वजह से शांति भी भंग हो रही थी। इसलिए उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें