इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में जादू टोने के शक में पड़ोसी की हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। घटना लगभग 10 महीने पुरानी है। जहां पंधाना थाना क्षेत्र के छनेरा गांव में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। 

पंधाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत छनेरा गांव में 12 दिसंबर 2024 की आधी रात करीब चंपालाल उर्फ नंदू धानक नाम के युवक ने अपने ही पड़ोसी रामनाथ की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। आरोपी चंपालाल को इस बात का शक रहता था कि आरोपी जादू टोना जानता है और इस जादू टोने के कारण वह परेशान रहता है।

आरोपी आधी रात के करीब मृतक रामनाथ के घर पहुंचा जब वह लघु शंका करने के लिए बाहर आया तब आरोपी ने कुल्हाड़ी से रामनाथ की गर्दन पर वार किया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के समय मृतक के चिल्लाने पर उसकी पत्नी उठी और पड़ोसियों को आवाज लगाई।

मृतक की पत्नी ने बताया की हत्या करने के बाद भी आरोपी उसके पति के शव के पास खड़ा रहा और बीच बचाव करने वालों को भी जान से मारने की धमकी देता रहा। इसी दौरान बोरगांव पुलिस चौकी निरीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिला न्यायालय ने इसे गंभीर श्रेणी का अपराध मानते हुए आरोपी चंपालाल को मृत्युदंड सजा सुनाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H