इमरान खान, खंडवा। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है जिसे लेकर देश भर में एक पर्व जैसा माहौल है। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस ऐतिहासिक दिन को मनाने की तैयारी कर रहा है। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी 22 जनवरी को लेकर पुरुषों से लेकर महिलाओं में गजब उत्साह देखा जा रहा है। खंडवा में पुरुषों के “जय श्री राम” लिखे टी शर्ट के बाद अब महिलाओं की “अयोध्या” प्रिंट साड़ियां चर्चा में है। साड़ियों में अयोध्या के राम मंदिर की झलक दिख रही है। इसे खरीदने बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार पहुंच रही हैं। इस साड़ी का क्रेज इस कदर है कि इसके स्टॉक मंगाते ही हाथों हाथ यह बिक जा रही है। 

AI का नौकरियों पर प्रहार: IMF की रिपोर्ट पर कमलनाथ ने जताई चिंता, कहा- आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ रोजगार के सृजन पर काम करना होगा

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण–प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में गजब का उत्साह है। हर जगह लोग अलग-अलग तरीकों से भगवान श्री राम की भक्ति करते दिखाई दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के खंडवा में अब महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं है। यहां पुरुषों की “जय श्री राम” लिखी टी शर्ट के बाद अब “अयोध्या प्रिंट” में महिलाओं की साड़ी का क्रेज़ बढ़ गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में महिलाएं अयोध्या प्रिंट की साड़ी ले रही है। डिमांड इतनी है कि व्यापारी साड़ियां लाते हैं और ये साड़ियां तुरंत बिक जा रही है। व्यापारियों का स्टॉक भी ख़त्म हो चुका है। 

स्कूली बच्चों ने बनाई राम नाम की मानव श्रृंखला: पूर्व मंत्री यशोधरा राजे ने X पर VIDEO किया पोस्ट, लिखी ये बात…

खंडवा के साड़ी व्यापारी ने बताया कि अयोध्या में होने वाले प्राण–प्रतिष्ठा समारोह को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है। अयोध्या प्रिंट वाली साड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। मार्केट में अभी इस प्रिंट की साड़ी का शॉर्टेज बना हुआ है। जो भी महिलाएं आती हैं, सबसे पहले वह इसी साड़ी की मांग करती हैं। हमने जो साड़ियों बुलाई है उसमें जय श्री राम और भगवान श्री राम के मंदिर का प्रिंट है। जिसकी काफी डिमांड है।

Lalluram.com की खबर का असर: SP ने थाना प्रभारी को हटाया, जुए की फड़ के पास खड़ी गाड़ी में लिखा था ‘पुलिस’

वहीं महिलाओं का कहना है कि देशभर के लिए प्रभु श्री राम की प्राण–प्रतिष्ठा होना खुशी की बात है। इसलिए हम भी अयोध्या प्रिंट की साड़ी लेने के लिए यहां आए हुए हैं। बता दें कि खंडवा में अयोध्या प्रिंट की साड़ियां बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 22 तारीख को दीपावली जैसा माहौल बनने वाला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-