इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खडंवा जिले के किल्लौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था इस कदर हावी हो चुकी है कि अब अस्पताल रुम के वार्ड तक सुरक्षित नहीं बचे हैं । सीएचसी के भीतर मरीजों के लिए लगाए गए बेड पर आवारा कुत्ते आराम करते नजर आए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और तस्वीरें हैरान कर देने वाली सामने आई है। वहीं अब क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में न तो बीएमओ की निगरानी रहती है और न ही स्टाफ की मौजूदगी तय है । सफाई व्यवस्था भी शून्य हो चुकी है। स्थिति यह है कि वार्ड के दरवाजे खुले रहते हैं और कुत्ते अंदर तक हुंचकर बेड पर बैठ जाते हैं।
READ MORE: गुस्सा, नशा और मौत… पत्नी से विवाद के बाद बंद कमरे में शराबी पति ने किया आत्मदाह, दर्दनाक मौत
ग्रामीणों का आरोप है , कि सीएचसी में डॉक्टर समय पर मौजूद नहीं रहते, नर्सिंग स्टाफ घंटों गायब रहता है और अस्पताल में बेड पर आराम फरमाते कुत्तों की फोटो ने साफ कर दिया है कि यहां संक्रमण नियंत्रण के मूल मानकों का भी पालन नहीं ही रहा। मरीजों का कहना है कि अस्पताल की इस हालत से इलाज करवाने में डर लगता है। स्थानीय लोगों ने खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता से और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए । इसको लेकर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं और जांच कर कार्रवाई की करने के निर्देश दिए है।
READ MORE: इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी कलम सुसाइड केस: कोच और एमपी जुजित्सु संघ का उपाध्यक्ष गिरफ्तार, निजी जिंदगी में देते थे दखल
वीडियो की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तत्काल जांच के आदेश दिए गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि किल्लौद के सीएससी में मरीजों के बिस्तर पर कुत्ते सोते दिखाई दिए है। हमने इसमें कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया ओर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

