इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह को भोपाल से गिरफ्तार किया है। एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को दबोचा गया है। वहीं किराए के फ्लैट से नकली नोट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, एटीएम कार्ड, चेक बुक भी मिले।
मौलाना के घर से मिले थे नकली नोट
खंडवा के जावर थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले सरगना डॉ. प्रतीक नवलखे, राहुल पंवार और दिनेश गोरे को भोपाल से गिरफ्तार किया। दरअसल, 2 नवंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पेठिया मस्जिद के मौलाना जुबेर अंसारी पेठिया के कमरे से कुल नकली नोट 19,78,000 रुपये और अन्य समान मिले थे। पुलिस की जांच पड़ताल में नोटो के कागजों की छपाई व सुरक्षा धागे की गुणवत्ता मे अंतर के कारण सभी नकली पाये गये थे। आरोपी जुबेर अंसारी जो बुरहानपुर का रहने वाला था और खंडवा के पैठिया गांव में इमामत करता था। इसके विरुद्ध जावर थाने में अपराध 266/25 धारा 179,180 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में एसआईटी की टीम इस मामले में जांच कर रही थी।
ये भी पढ़ें: इमाम के घर नकली नोट का मामलाः 2 राज्यों की पुलिस जांच में जुटी, जुबेर और निजाम को महाराष्ट्र पुलिस ने किया था गिरफ्तार
भोपाल से तीन आरोपी गिरफ्तार
विवेचना के दौरान पता चला कि प्रकरण में नकली नोट उपलब्ध कराने वाला डॉ प्रतीक नवलखे निवासी बुरहानपुर है। इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि प्रकरण मे संलिप्त आरोपी भोपाल में गोपाल उर्फ राहुल के किराये के मकान मे छुपे हुए है। आरोपियों की तलाश मे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहां से तीन लोगों को डॉ. प्रतीक नवलखे बुरहानपुर , गोपाल उर्फ राहुल हरदा और दिनेश गोरे धारणी जिला अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया।
डॉक्टर निकला मुख्य सरगना
आरोपी गोपाल उर्फ राहुल के किराये के मकान गोकुल धाम सोसायटी मकान नंबर 1/608 गोकुल अपार्टमेंट बागमुगलिया भोपाल से नगदी नकली नोट और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी डॉक्टर प्रतीक नवलखे के कब्जे से 500 रुपये के 13 नकली नोट कुल राशि 13500 रुपये, सात मोबाइल, एक लैपटॉप, 15 चेक बुक, 12 एटीएम व डेबिट कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किया गया। दूसरे आरोपी गोपाल उर्फ राहुल के कब्जे से 500 के 6 नकली नोट राशि, एक ड्रायर मशीन, दो मोबाइल, 20 एटीएम व डेबिट कार्ड जब्त किया। तीसरे आरोपी दिनेश पिता दीपक गौर के कब्जे से 500 के 17 नकली नोट बरामद हुए। आरोपियों को खंडवा न्यायालय में पेश कर प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड लिए जाने की बात पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें: इमाम के घर नकली नोट मामले की जांच SIT करेगीः पुलिस का खुलासा- पेपर, नोट सूखाने की ड्रायर, 2 मोबाइल बरामद, टीम महाराष्ट्र के मालेगांव के लिए रवाना
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि खंडवा के पैठिया गांव के मदरसे के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से नकली नोट निकले थे। जिसके बाद से इसकी जांच चल रही थी। मालेगांव पुलिस ने 29 अक्टूबर को दो लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक जुबेर अंसारी खंडवा के पैठिया गांव के मदरसे में इमामत करता था। कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गया था। जिसके बाद मालेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ में बुरहानपुर के डॉक्टर प्रतीक नवलखे समेत दो अन्य की जानकारी मिली थी, तब से पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

