इमरान खान, खंडवा। एमपी के खंडवा में कन्या छात्रावास की छात्राओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। छात्राओं का कहना है कि उन्हें लंबे समय से सड़ा-गला भोजन और गंदा पानी दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने पर वार्डन परेशान करती है। छात्राओं का कहना है कि आलू की सब्जी में इल्लियां निकलीं। करीब पांच छात्राओं की थालियों में इल्लियां पाई गईं, जिसके बाद कई छात्राएं बीमार पड़ गईं और उल्टियां शुरू हो गईं। इलाज के लिए ले जाने पर वार्डन उन्हें अस्पताल तो ले गईं, लेकिन आधे घंटे के भीतर ही जबरन छात्रावास का नाम खराब हो जाएगा, ये बात बोलकर डिस्चार्ज कराकर वापस हॉस्टल ले आईं।
यह पूरा मामला खंडवा के सरकारी सीनियर महाविद्यालय जनजातीय कन्या छात्रावास का है। छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की, तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई और बाद में उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलवाई गईं कि वे कैफे जाने की जिद कर रही थीं। छात्राओं का कहना है कि इससे उनके माता-पिता और गांव में उनकी छवि खराब की जा रही है, जो उनके करियर के लिए खतरनाक है। जनसुनवाई में आए इस मामले पर प्रशासन ने जांच समिति गठित करने और वार्डन को बदलने की बात कहीं है।
ये भी पढ़ें: मैला हो रहा मां नर्मदा का आंचल: नदी में मिल रहा नालों का गंदा पानी, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर कहा- करोड़ों का एसटीपी प्लांट बंद; कई घाट नहाने लायक भी नहीं
खंडवा कलेक्ट ऋषव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज कुछ छात्राओं ने शिकायत की है। खाने की गुणवत्ता और वार्डन की भी शिकायत की है। अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच दल बनाया गया है। यह टीम छात्रावास में जाकर जांच करेगा। बच्चों से बात कर जो सही जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा ट्राईबल विभाग को भी कहा गया है कि जिन छात्रावास में 3 साल से अधिक हो चुके अधीक्षिका को भी चेंज किया जाए। वहीं एक ऐसा भी मामला सामने आया कि उसी हॉस्टल में कुछ ऐसी भी छात्रा है, जो कॉलेज से पासआउट हो चुकी है, लेकिन वह आज की तारीख में डिग्री ले रही है और वह अवैध ढंग से रह रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


