राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान (Lok Sabha Elections Phase 4 Voting) की प्रक्रिया जारी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024) में भी 8 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। प्रदेश के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। इस बीच लोकतंत्र के महापर्व की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां भगवान गणेश की वेशभूषा में एक शख्स ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया है।

भगवान गणेश जी की वेशभूषा में पहुंचा मतदान केंद्र

मामला बुरहानपुर (Khandwa-Burhanpur Lok Sabha Election 2024) का है। जहां भगवान गणेश की वेशभूषा में टोपनदास मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उनके हाथ में एक पोस्टर था, जिसमें ‘राष्ट्र हित में मतदान अवश्य करें’ लिखा था। उन्होंने पोलिंग बूथ पर लाइन में लगकर अपना वोट डाला।

मालवा निमाड़ में भी लहराया BJP का परचम: CM मोहन बोले- सभी 29 सीटों पर होगी जीत, फिर एक बार मोदी की सरकार बनने जा रही, कांग्रेस पर साधा निशाना

मतदाताओं से की ये अपील

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए टोपन दास ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान करने जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि गणपति जी के वेशभूषा में वोटिंग करने आया हूं। साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश समेत देशवासियों से मतदान करने की भी अपील की है। टोपनदास ने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक बने और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे।

4th Phase Voting Percentage: एमपी में 11 बजे तक हुई 32.38% वोटिंग; देवास में सबसे अधिक तो इंदौर में सबसे कम मतदान

आपको बता दें कि लोकसभा के चौथे फेस में एमपी की 8 सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें खंडवा-बुरहानपुर, उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, धार, मंदसौर और खरगोन सीट शामिल हैं। इन आठ सीटों पर सुबह 11 बजे तक 32.38% मतदान हो चुका हैं। इससे पहले 21 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। चौथे फेस में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद होगी। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H