इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के हरसूद में लव जिहाद और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अरबाज समेत 8 लोग गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अरबाज को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक पीड़िता के परिवार के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: खंडवा में ‘लव जिहाद’ पीड़ता का अंतिम संस्कार: देर रात आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, युवती की मां ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि ‘जहर खाने का प्रकरण आया था जहां युवती को प्रेम प्रकरण में प्रताड़ित करने का आरोप परिजनों ने लगाया था।पीड़िता अस्पताल पहुंची थी, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी अरबाज की महाराष्ट्र में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक टीम कोल्हापुर भेजी गई और उसे गिरफ्तार किया गया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। परिजनों का आरोप था कि उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने से रोकने का आरोप था। इस मामले में अलग प्रकरण दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री ने परिजनों के लिए 2 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है जिसकी कार्रवाई जिला कलेक्टर की ओर से की जा रही है।’
ये भी पढ़ें: MP में लव जिहाद: अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को किया ब्लैलमेल, धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाया दबाव, कीटनाशक पिलाया, इलाज के दौरान मौत
बता दें कि हरसूद में अरबाज नाम का युवक वहीं की रहने वाली एक युवती को धर्म परिवर्तन करने और शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने जब मना किया तो आरोपी उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जिसके बाद पीड़ित युवती की जहर खाने से मौत हो गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

