इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सवाल मदरसे का नहीं, बल्कि शिक्षण संस्थान का है। जो शिक्षण संस्थान (Teaching institute) तिरंगे (Tiranga) और राष्ट्रगान (National Anthem) का अपमान करेगा, उसकी बहुत कुछ चीजें बंद हो जाएगी।

प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने खंडवा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सवाल मदरसे का नहीं, शिक्षण संस्थान का है। सवाल भारत के राष्ट्र तिरंगे के मान सम्मान का है, सवाल जन गण मन के माध्यम से भारत के राष्ट्रगान का है।

डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी: MP के ये 7 विश्वविद्याल भी शामिल, सूची में कहीं आपकी University भी तो नहीं

मंत्री विजय शाह ने निजी स्कूल का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारी क्रिश्चियन स्कूल है, यह जन गण मन पढ़ाया जाता है। झंडावंदन होता है। देश में कोई भी शिक्षण संस्थान तिरंगे का अपमान करेंगे, जन गण मन नहीं पढ़ेंगे, तो फिर उनकी बहुत कुछ चीजें बंद हो जाएगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी मंत्री विजय शाह ने हर स्कूलों और मदरसों में राष्ट्रगान को आवश्यक बताया था।

मंत्रियों के जनसंपर्क दौरा के लिए अनुदान राशि आवंटित: हर महीने GAD को देनी होगी रिपोर्ट, अनुमोदन की उम्मीद में अफसर नहीं निकाल सकेंगे राशि

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m