इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में 12 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में परिजन और जान-पहचान के लोग जिला अस्पताल में इकट्ठा हो गए। मृतक बच्चा खानशाहवली का रहने वाला था।

राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित बने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के निज सचिव, आदेश जारी  

परिजनों का कहना है कि बच्चा आनंद नगर क्षेत्र में पानी पूरी खाने गया था, जहां उसे बिजली के पोल को छूने से करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आनंद नगर क्षेत्र में शुभम नाम के एक युवक की सब्जी की दुकान थी, उसके पास पानी पूरी का ठेला लगा हुआ था। सब्जी की दुकान के पास एक बिजली का पोल था जिस पर कुछ वायरिंग फैली हुई थी, जिसके कारण बच्चे को करंट लगा और उसकी मौत हो गई।

MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर EOW का छापा, दस्तावेज खंगाल कर रही टीम, जांच जारी  

बच्चे की मौत को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है। उन्होंने सब्जी की दुकान और पानी पूरी वाले की लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m