इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (assembly elections) करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। जिसमे अब ट्विटर वॉर भी लगातार जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने सुबह बीजेपी को लेकर 5B वाला ट्वीट किया था। जिसके बाद अब भाजपा भी उन्हें घेरने की तैयारी में है। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार किया है। 

‘3C vs 5B’ की सियासत: कमलनाथ ने बीजेपी को घेरा, कहा- सरकार ने 18 साल में जनता को दिए 5 B, बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी

सांसद पाटिल ने कहा कि कमलनाथ अपने गिरेबान में झांक कर देखें। यह जो 5B वह दे रहे हैं, यह सब उन्हीं की पार्टी पर लागू होते हैं। वह भ्रष्टाचार की बात करते हैं, जो सबसे ज्यादा कांग्रेस की सरकारों में ही हुआ है। बीजेपी की सरकारों ने तो भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का काम किया है। वह बदमाशों की बात करते हैं, तो सबसे ज्यादा बदमाश कांग्रेस के राज में ही फले-फुले हैं। भाजपा की सरकारों ने तो उन्हें जेल में डालकर ठिकाने लगाने का काम किया है। वह बेरोजगारी की बात करते हैं, तो भारत में सबसे ज्यादा लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही है, जब उनको बेरोजगारी की चिंता नहीं हुई। कमलनाथ जी के पास अब कुछ काम नहीं है, इसीलिए ऐसे उल्टे-सीधे ट्वीट किया करते हैं।

MP में रेप की तीन घटनाएं: नाबालिग का अपहरण कर रेप, इधर दो नाबालिग बहनों से पहले रिश्तेदार ने फिर उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 18 साल में जनता को 5 B दिये हैं – बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी। जनता इस कुशासन से त्रस्त है। अब कांग्रेस लेकर आएगी ख़ुशहाली। जय मध्य प्रदेश।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus