इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस को चुनावी हिन्दू बताया है। उन्होंने कहा कि ये नकली और चुनावी हिन्दू है, इनसे समाज को बचने की जरूरत है। वहीं जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि इससे राग-द्वेष और वैचारिक मतभेद पनपेगा। मंत्री ने शायराना अंदाज में कटाक्ष करते हुए कहा कि कौम को अब कबीलों में मत बांटिए, ये सफर चंद मिलों में मत बांटिए, एक नदी की तरह है, मेरा वनत इसको तालों और झीलों में मत बांटिए।

दरअसल, मंगलवार को शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर खंडवा जिले के दौरे पर पहुंची। जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। मंत्री ने कहा कि यह वामपंथी कांग्रेसी जिन्होंने 65 वर्ष सिवाय तुष्टीकरण के कुछ नहीं किया। जिन्होंने समाज की एकता–अखंडता को चिन्न-भिन्न करने के अलावा कोई काम नहीं किया। कभी ये कांग्रेसी भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह कहने वाले लोगों के साथ खड़े हो जाते है। कभी सीमा पर की गई कार्रवाई का प्रमाण मांगते हैं। इन देश द्रोहियों को किसी से कोई प्रश्न पूछने का कोई हक नहीं है।

स्टेट मीडिया सेंटर का शिलान्यास: सीएम शिवराज बोले- 5 महिला पत्रकारों को फैलोशिप और 70 से अधिक के जर्नलिस्ट को मिलेगा स्थाई अधिमान्यता

उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर पहले से कहकर गए थे कि जिस दिन इन वामपंथियों-कांग्रेसियों को लग जाएगा कि हिंदुत्व की शक्ति बढ़ी है, ये कोट के ऊपर जनेऊ पहनने लगेंगे। उन जनेऊधारियों से पूछिए कि जनेऊ के तीन जो धागे है, वो किन गुणों के घोतक है। जनेऊ किस कंधे पहना जाता है ? कि कंधे उतर जाता है। यह उन्हें नहीं पता। एक प्रार्थना तो मानपूर्वक आत्मा से स्मरण करके प्रभु को सुना दो। जो नकली और चुनावी हिंदू है, समाज को इनसे बचने की जरूरत है।

MP Transfer Breaking: विधानसभा चुनाव से पहले अफसरों का तबादला, 17 एएसपी, 71 डीएसपी और सीएसपी का बदला प्रभार, यहां देखिए सूची

जातिगत जनगणना पर किया कटाक्ष

जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि यह सब समाज पर कोई ठीक स्थिति दिखाई नहीं देती। मनुष्य मात्र परमपिता परमेश्वर की संतान है, हम सभी लोग भारत मां के पुत्र–पुत्रियां हैं। आपस में भाई–बहन है। जातिगत जनगणना कराकर राग द्वेष और वैचारिक मतभेद ही पनपेगा। शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि मेरी तो प्रार्थना है कि ‘कौम को अब कबीलों में मत बांटिए, ये सफर चंद मिलो में मत बांटिए। एक नदी की तरह है, मेरा वतन इसको तालों और झीलों में मत बांटिए।’

टिकट को लेकर कही ये बात

वहीं बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर मंत्री उषा ने कहा कि टिकट एक होता है, मांगने वाले 25 होते हैं। 25 को टिकट नहीं मिल सकता। कोई अगर निजी स्वार्थ में डूबकर हम कुछ भी कर प्रलाप करें, तो उसका कोई औचित्य नहीं होता।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus