इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के रामनगर क्षेत्र में आबना नदी के नाले में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चों की नहाते समय डूबने से मौत हुई है। दोनों बच्चों की उम्र 10 के आसपास बताई जा रही है। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। 

MP में भीषण सड़क हादसा: निवाड़ी में ट्रक और मिनी ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, छिंदवाड़ा में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 10 लोग जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चों के नाम अनमोल और कार्तिक बताए जा रहे है। बताया गया कि दोनों बच्चे अपने एक अन्य साथी के साथ आबना नदी के नाले में नहाने के लिए गए हुए थे। वहीं नहाते-नाहते बच्चे गहरे पानी में चले गए, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। इधर इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।  

बेखौफ बदमाशों के आगे बेबस MP पुलिस: ग्वालियर और बुरहानपुर के बाद भोपाल में पुलिस पर रॉड से हमला, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

जिस समय बच्चे पानी में डूब रहे थे उनसे कुछ दूरी पर उनका अन्य साथी भी तैर रहा था। जब उसने कार्तिक और अनमोल को डूबते देखा तो इसकी सूचना घर आकर परिजनों को दी। इसके बाद लोग उन्हें बचाने के लिए नदी पर पहुंचे। लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में समा गए। पुलिस ने गोताखोर और तैराक की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए और अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus