इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में कॉटन से भरे गोदाम में आधी रात को अचानक आग लग गई। दमकलकर्मियों ने रात में ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। गोदाम में कपास भरा हुआ था और तेज गर्मी के बीच आग की ऊंची–ऊंची लपटे उठ रही थी। रात से लेकर अब तक आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी है, लेकिन आग अभी पूरी तरह नहीं बुझी है। खंडवा की तीन फायर ब्रिगेड, पंधाना की एक ओर छनेरा की एक फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने में लगी है।

तीनों जगह की फायर ब्रिगेड करीब 20 से ज्यादा राउंड पानी का हो चुका है लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन आग से कपास (कॉटन) जलकर खाक हो गया है, जिससे करीब 8 करोड रुपए से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है।

MP: राजधानी में फिर हिट एंड रन, जमीन पर सो रहे क्लीनर को डंपर ने कुचला

आसपास के किसानों का कपास खरीदा था

गोदाम मालिक मेघराज जैन ने बताया कि हमने यह गोदाम स्टार एग्री कंपनी को किराए पर दिया हुआ है। जिन्होंने खंडवा सहित आसपास की जगह से किसानों का कपास व अन्य माल खरीदा है, जो इस गोदाम में भर रखा था। कल रात को वॉचमैन ने आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और स्टार एग्री कंपनी के अधिकारियों को भी सूचना दी। फिलहाल अंदर आग बुझी नहीं है, आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।

तहसीलदार और टीआई को संभाल लेनाः पांच लाख में बात तय होने का ऑडियो वायरल, जानिए क्या है मामला

मध्य प्रदेश में फिर होंगे चुनाव: लोकसभा इलेक्शन के बाद उपचुनाव की सुगबुगाहट, इन सीटों पर बन रहे समीकरण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H