इमरान खान, खंडवा। Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ी संख्या में किसानों ने आज अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बारिश के कारण फसल की बर्बादी, खाद की कालाबाजारी और पिछले वर्षों का फसल बीमा नहीं मिलने को लेकर किसान आज सड़क पर उतरे। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली, बैनर, पोस्टर के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि सरकार फसल की लागत को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम समर्थन घोषित करे।फसल खराबी के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा का सेटेलाइट सर्वे करने के बजाय जमीनी सर्वे कराया जाए। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए और खाद की कालाबाजारी को रोका जाए। 

संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता जय पटेल ने कहा कि पहले बारिश नहीं होने और बाद में जरूर से ज्यादा बारिश होने की वजह से खरीफ की फसल बर्बाद हुई। साथ ही व्यवसायिक फसलों पर भी मौसम का कुप्रभाव पड़ा जिसके कारण फसल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। किसानों ने शासन से अपनी मांगों का शीघ्र निराकरण करने की गुहार लगाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H