इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है। इसी बीच खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोर गिरोह को गिरफ्तार कर 11 लाख की 17 मोटरसाइकिल जब्त की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
शत-प्रतिशत मतदान के लिए ABVP ने निकाली साइकिल यात्रा, युवाओं को समझाया एक वोट की शक्ति का महत्व
खंडवा में पुलिस के हाथ चोर गिरोह लगा है। जिनके पास से पुलिस ने 11 लाख रुपए की 17 मोटरसाइकिल जब्त की है। वहीं मामले में एक मुख्य आरोपी के साथ तीन खरीदार को गिरफ्तार किया है। जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बीते कुछ दिनों में शहर सहित ग्रामीण थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की कई वारदातें दर्ज की गई थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की पकड़ में जुटी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चोर गिरोह के एक सदस्य और इनसे चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 17 मोटरसाइकिल जब्त की गई। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रहे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक