इमरान खान, खंडवा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का असर अब ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर भी नजर आ रहा है। खंडवा में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक यातायात पुलिस ने 2500 से ज्यादा वाहनों के चालान बनाकर 12 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला है। इसमें दो पहिया से लेकर कार और ट्रक शामिल है।

नेता जी के पैसा बांटने का वीडियो वायरलः 500 रुपए की गड्डी लेकर बांटते नजर आ रहे, सफाई में कही यह बात

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन में है। यातायात थाना प्रभारी सौरभ सिंह कुशवाहा ने बताया कि 16 मार्च से आचार संहिता लगी हुई है, तब से लेकर अभी तक ढाई हजार से ज्यादा वाहनों के चालान बनाकर 12 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। ये कार्रवाई ऐसे वाहनों पर की गई जो यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

ब्राह्मण समाज ने की परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बैठक, अक्षय तृतीया पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

उन्होंने कहा इसमें तीन सीट बैठकर मोटरसाइकिल चलाना, हेलमेट नहीं पहना, सीट बेल्ट न लगाना और हूटर लगाकर वाहन चलाना। इन सभी वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई आचार संहिता लागू होने से लेकर अभी तक की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H