इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। खंडवा में भी एसपी ने अपनी टीम के साथ शहर के गुंडे बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश दी। इस दौरान उन्होंने साफ संदेश दिया कि अपराध छोड़ दे नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने पहले पुलिस कंट्रोल रूम में इस अभियान से संबंधित जानकारी दी। इसके बाद करीब 12 बजे एसपी मनोज राय और एएसपी महेंद्र तारणेकर सहित जिले के सभी थाने के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों नाइट कॉम्बिंग पर निकले। पुलिसकर्मियों के साथ एसपी मनोज राय खुद मौजूद रहे और शहर के गुंडे बदमाश और अपराधियों के घर पर दस्तक दी। अपराधियों के परिजनों से साफ शब्दों में कहा कि वह अपराध छोड़ दे नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

MP सड़क हादसे में एक मौतः ट्रक ने सड़क किनारे खड़े आइसक्रीम ठेले को मारी जोरदार टक्कर, एक घायल

एसपी मनोज राय ने बताया कि पूरे जिले में नाइट कॉम्बिंग पेट्रोलिंग चलाई जा रही है और DG सर के आदेश पर पूरे प्रदेश में ही यह अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अलग-अलग टीमें बनाकर, जितने भी गिरफ्तारी वारंटी है, स्थाई वारंटी हैं या इनामी बदमाश हैं, साथ ही गंभीर अपराधों के ऐसे अपराधी जो फरार चल रहे हैं, जो जिला बदर के प्रभावशील अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान चलाया जा रहा है।

संगठन चुनाव की तैयारियां शुरू: जुलाई से बीजेपी का सदस्यता अभियान, फिर बूथ, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा इलेक्शन

इसमें अलग-अलग थानों की अलग-अलग टीमें लगातार चेकिंग भी कर रही हैं। ऐसे लोगों के घरों पर जाकर तलाश भी कर रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य यही है कि जो भी असामाजिक तत्व बाहर घूम रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकें। वहीं बकरा ईद को लेकर भी पूर्व के वर्षों में जो गौवंश से जुड़े मामलों में आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें भी पुलिस चेक कर रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा कि वह फिर से इस तरह की कोई अवैध गतिविधि में संलिप्त तो नहीं है। चप्पे-चप्पे पर हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि शांति के साथ त्यौहार मनाया जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m