इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी के राज में ही पीएम मोदी और सीएम शिवराज के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. खंडवा में ओबीसी आरक्षण के समर्थन में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टरों के साथ किसी ने छेड़छाड़ कर पोस्टर को आंखे के पास से फाड़ दिया. जिसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.
बीजेपी नेताओं ने एसपी से मिलकर शहर में लगे फ्लेक्स बोर्ड पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों को फाड़ने वाले अज्ञात व्यक्ति की शिकायत की. ओबीसी आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद शहर में ओबीसी वर्ग द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने वाले होर्डिंग बोर्ड लगाए गए थे. जिन पर लगे फ्लेक्स में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को शरारती तत्वों ने फाड़ दिया है.
MP महिला कांग्रेस परिवारवाद से परेशान ! नेताओं की पत्नियों को ना दिया जाए टिकट, सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं को देने उठी मांग
एसपी से शिकायत करने पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी ने ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा प्रयास किया है. इसी का परिणाम है, जो चुनावों में ओबीसी आरक्षण की स्थिति सर्वोच्च न्यायालय के माध्यम से स्पष्ट हो पाई है. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर फ्लेक्स होर्डिंग लगाए गए थे.
जिन पर लगे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीरों पर शरारती तत्वों ने ब्लेड चलाकर उन्हें फाड़ दिया है. उनका अपमान किया है. इसी को लेकर आज हमने जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है. उनसे कहा है कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की यदि जांच करवाई जाए तो फ्लेक्स पर लगी तस्वीरों को फाड़ने वाले व्यक्ति की पहचान हो सकती हैं.
इस मामले को लेकर एसपी विवेक सिंह ने कहा कि बीजेपी जिला अध्यक्ष पार्टी के अन्य नेताओं ने शहर में लगे फ्लेक्स बोर्ड पर लगी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो को फाड़ने की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक