इमरान खान, खंडवा। देशभर में कल भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। जिसको लेकर राखी के बाजारों में रौनक दिखने लगी है। खंडवा के बुधवार बाजार, घंटाघर बाजार में रंग–बिरंगी राखियों की दुकानें सज गई है। रक्षाबंधन की खरीदी को लेकर बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद रही है।

रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में काफी रौनक है। महिलाओं की भीड़ बाजारों में खरीदी के लिए उमड़ रही है। इस बार कई तरह की रंग-बिरंगे राखियां मार्केट में उपलब्ध है। खासकर बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम सहित लाइट वाली राखियां भी काफी डिमांड में है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर की बहनों ने गाय के गोबर से बनाईं हर्बल राखियां: ऑपरेशन सिंदूर के जवानों को समर्पित, सजेंगी फौजी भाइयों की कलाइयों पर   

रक्षाबंधन पर हमेशा की तरह इस बार भी पारंपरिक रेशमी राखी की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही बच्चों के लिए खास तौर पर टॉय राखी काफी बिक रही है, जो खिलौने जैसी दिखाई देती है और बच्चों को खासी पसंद आ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा भीम की रखी काफी बिक रही है। राखी व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है, कि रक्षाबंधन का बाजार अच्छा है। पूरे मार्केट में रौनक है, बड़ी संख्या में लोग रक्षाबंधन की खरीदी करने के लिए बाजारों में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राखी बेचने आए दो युवकों ने महिला पर बनाई रील, हिंदू संगठनों ने पकड़ा, भेजे गए जेल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H