इमरान खान, खंडवा। गरीब उपभोक्ताओं को मुफ्त का राशन लेने के लिए अब राशन दुकानों पर पहुंचकर ई-केवाईसी कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें हर महीने कंट्रोल दुकान से मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा और वे गरीबी रेखा सहित अन्य श्रेणियों से बाहर हो जाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार खंडवा जिले के 9.85 लाख उपभोक्ताओं में 6.70 लाख ने ही ई-केवाईसी करवाया है, जबकि 3.15 उपभोक्ताओं ने अब तक यह काम नहीं कराया। एक महीने में eKYC नहीं कराने पर इन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की 446 कंट्रोल दुकानों से हर महीने 9 लाख 85 हजार उपभोक्ताओं में प्रति उपभोक्ता को 5 किलो गेहूं, 3 किलो चावल व नमक का वितरण किया जाता है। वर्तमान में कंट्रोल दुकान पर स्थित पीओएस मशीन में परिवार के वरिष्ठ सदस्य का अंगूठा लगाने पर परिवार के सभी सदस्यों का राशन मिल जाता था, लेकिन अब सारे सदस्यों को एक बार कंट्रोल दुकान पर पहुंचकर अपने अंगूठे का मिलान कराना होगा। ई केवाईसी होने के बाद कोई भी उपभोक्ता कहीं से भी अपना राशन ले सकता है। साथ ही ऐसे व्यक्ति जिसका नाम राशन कार्ड में है और उनकी मृत्यु हो गई है या उसकी शादी हो गई है उनके नाम ई केवाईसी के जरिए ऑटोमेटिक हटा दिए जाएंगे।

भाजपा नेता और जनपद सदस्य के घर चल रहा था सट्टा: पकड़ने गई पुलिस से की अभद्रता, महिला बोली- वर्दी उतरवा दूंगी

eKYC कराना जरूरी

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब राशन लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी करना जरूरी हो गया है। eKYC करने से कहीं का भी व्यक्ति किसी भी जिले से राशन ले सकता है। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के नाम भी राशन लिस्ट से कट जाएंगे। ई-केवाईसी होने के बाद जिनकी मृत्यु हो गई हो या शादी हो गई हो और उन्होंने अपना नाम नहीं कटाया, तो उनके नाम ऑटोमेटिक हट जाएंगे।

उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी: 35 लाख की 1600 से अधिक क्विंटल धान गायब, समिति प्रबंधक समेत तीन पर FIR

ई केवाईसी नहीं करने पर नाम हटा दिया जाएगा

शासन के निर्देश मिलने के बाद राशन दुकानदारों ने भी राशन लेने आने वाले व्यक्तियों से ई-केवाईसी करवाना शुरू कर दिया है। साथ ही ऐसे लोग जो राशन दुकान तक आने में असमर्थ है, उनके घर राशन दुकानदार जाकर eKYC कर रहे हैं। राशन दुकानदारों का कहना है कि ई केवाईसी नहीं करेंगे तो सरकार द्वारा राशन पर्ची से नाम डिलीट कर दिया जाएगा। साथ ही अगर आप ई केवाईसी करते हैं तो आप कोई भी राशन दुकान से राशन ले सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H