इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस चौकी क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात हुई है। रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर की खिड़की तोड़कर चार बदमाश अंदर घुसे और बंधक बनाकर जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दंपति को डंडे से डराया। वहीं पुलिस का सायरन बजते ही बदमाश भाग निकले। यह पूरा मामला पंधाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरगांव पुलिस चौकी है।
बोरगांव पुलिस चौकी से वर्ष 2005 में रिटायर्ड प्रधान आरक्षक मोतीराम पटेल के घर लूट हुई है। लुटेरे घर की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे। घर के अंदर चार बदमाश दाखिल हुए थे इसमें से 2 ने नकाब पहन रखा था, लोहे के पाइप व अन्य हथियारों के दम पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उनके परिवार को 20 मिनट तक बंधक बनाकर रखा।
ये भी पढ़ें: पैर टकराने पर भड़के ASI, युवतियों को दी गालियां, पेट में मुक्का मारने का आरोप, Video Viral
दहशत के कारण सास बहू ने पहने हुए गहने उन्हें उतार कर दे दिए। इधर रात को गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए घर के पास पहुंची, तो लुटेरे घर से निकलकर भाग निकले। वारदात वाले मकान की पहली मंजिल पर 2 किराएदार पुलिसकर्मी भी रहते हैं। लूटेरों ने उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। लुटेरे रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर से सोने चांदी के गहने और 10 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हुए है। वहीं इस वारदात के बाद पंधाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई: उज्जैन में पदस्थ नारकोटिक्स के अधिकारी को दबोचा, 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप, नीमच-मंदसौर में ड्रग्स से जुड़ रहे तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें