इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में झमाझम बारिश से नदी नाले उपान पर है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चे और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पुलिया और रपटा पार कर रहे है। जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

खंडवा में तेज झमाझम बारिश होने से जिलेभर के नदी नाले उफान पर है। ऐसे में जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चे और जीवनयापन करने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पुलिया और रपटें पार कर रहे हैं। यह तस्वीरें खंडवा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मातपूर और पिपलिया गांव की है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में बारिश ने मचाई तबाही: गुरुद्वारा के पास मकान ढहा, कई घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

इन गावों में बारिश के दिनों में स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे गांव पढ़ने के लिए जाते हैं। इस दौरान किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है। गांव से जुड़ने का एकमात्र पुल होने के कारण स्कूली बच्चे और ग्रामीण अपने काम के लिए जान जोखिम में डालते है। अब ग्रामीणों को उम्मीद है जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के जिम्मेदारों इस ओर ध्यान दे।

ये भी पढ़ें: एमपी वाले सावधान! तेज बारिश के साथ होगी जुलाई की विदाई, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल, आज 53 जिलों में रेड-ऑरेंज और येलो अलर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H